गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में आज सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, पेंड्रा में अज्ञात वाहन ने इंजीनियरिंग छात्र को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर परिजन और गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
मृतक इंजीनियरिंग का छात्र: मृतक की पहचान पेंड्रा के रहने वाले नीलेश पाल के तौर पर हुई है. मृतक भिलाई के रूंगटा कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, जो आज सुबह बिलासपुर से पेंड्रा आने के लिए बाइक से निकला था.
यह भी पढ़ें:Road Accident In Bilaspur: बिलासपुर में मालवाहक पिकअप पलटने से 25 लोग घायल
ये है पूरा मामला:दरअसल, पेंड्रा की भर्रापारा में रहने वाला निलेश पाल दुर्ग के रुंगटा कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. आज सुबह वह ट्रेन से भिलाई से बिलासपुर पहुंचा और बिलासपुर से वह अपने किसी परिचित की मोटरसाइकिल लेकर पेंड्रा आने को निकला था. तभी गौरेला थाना क्षेत्र के बंजारी घाट में विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही नीलेश की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर गौरेला पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए. फिलहाल गौरेला पुलिस मामले में अज्ञात वाहन की ठोकर से निलेश पाल की मौत होने की बात कह रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी वाहन चालक को तलाश रही है.