गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा क्षेत्र में बिजली विभाग का कर्मचारी करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. घायल की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए सेनेटोरियम एमसीएच अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है.
पेंड्रा क्षेत्र में सीबीएसई विभाग में संविदा पर पदस्थ विद्युतकर्मी ऋषि पटेल लटकोनी गांव के पास बिजली के पोल पर चढ़कर सुधार का काम कर रहा था, तभी अचानक सप्लाई वायर में करंट आ जाने से उसे जोरदार झटका लगा और वो नीचे गिर गया. करंट की चपेट में आने से कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया और गिरने पर चोटें भी आई.