बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के मुताबिक वन विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेशभर में 'मुनगा' पौधरोपण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावास-आश्रमों में मुनगा के पौधों का रोपण किया जा रहा है. इस कड़ी में रतनपुर के स्कूलों में मुनगा के पौधे लगाए गए हैं. इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही वन विभाग के रेंजर और उनके स्टाफ मौजूद रहे.
वन विभाग के रेंजर सीआर नेताम का कहना है कि यह अभियान मुख्यमंत्री बघेल के कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा. रेंजर सीआर नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संचालित इस महत्वपूर्ण अभियान में शासन-प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य को अभियान का रूप देने के लिए राज्यभर में एक ही तारीख यानी 6 जुलाई निर्धारित की गई थी, जिससे कि लोग बढ़-चढ़कर पर्यावरण संरक्षण की इस योजना में हिस्सा ले सकें. इस अभियान के तहत सोमवार को रतनपुर के थाना पारा रोड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल के परिसर में मुनगा के पौधे लगाए गए हैं.
पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा