छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में सीनियर डॉक्टर ने जूनियर को क्यों जड़ा तमाचा? - work boycott

संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल (Hospital) में जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) ने काम बंद कर दिया. सिम्स के सीनियर डॉक्टर (Sims Senior Doctor) पर जूनियर को थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए डीन से इसकी शिकायत की है.

Doctors boycott work in Bilaspur Sims
बिलासपुर सिम्स के डॉक्टरों का हड़ताल

By

Published : Oct 27, 2021, 2:46 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 4:22 PM IST

बिलासपुरः संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया. सिम्स के सीनियर डॉक्टर पर जूनियर को थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए डीन से इसकी शिकायत की है. डीन ने मामले को लेकर सीनियर डॉक्टर से बात कर मामले की जानकारी लेने की बात कही, और जूनियर डॉक्टर को काम पर लौटने के लिए कहा.

सिम्स मेडिकल कॉलेज (Sims Medical College) में आज उस समय गहमागहमी का माहौल हो गया जब एक सीनियर डॉक्टर के.एन. चौधरी ने जूनियर डॉक्टर रोहित मोहरना को उसके साथी और मरीजों के सामने थप्पड़ जड़ दिया. सीनियर के थप्पड़ जड़ने के बाद जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है और वह काम बंद कर दिए.

पूरे घटनाक्रम में सीनियर डॉक्टर की गलती की बात कही जा रही है. उन्हें माफी मांगने की बात कहते हुए जूनियर डॉक्टर्स ने डीन से इस बात की शिकायत की. डीन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जूनियर डॉक्टर को काम पर वापस जाने और आरोपी सीनियर डॉक्टर से बात करने की बात कही है.

बिलासपुर में सीनियर डॉक्टर ने जूनियर को जड़ा तमाचा

हुक्का बार के खिलाफ बिलासपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने जब्त किया सामान

सहयोगी डॉक्टरों ने कहा-यह ठीक नहीं
सिम्स सर्जरी विभाग (Sims Surgery Department) के सीनियर डॉक्टर केएन चौधरी ने मरीज को टिटनेस का इंजेक्शन लगा कर वार्ड में भर्ती करने जूनियर डॉक्टर रोहित मोहराना को कहा था लेकिन जूनियर डॉक्टर ने पर्ची में इंजेक्शन लिखना भूल गया. मरीज को इंजेक्शन लगा कर वार्ड में भर्ती कर दिया. इस मामले की जानकारी डॉक्टर चौधरी को हुई तो उन्होंने जूनियर डॉक्टर को उसके साथियों के सामने थप्पड़ जड़ दिया. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि इतनी छोटी सी गलती को लेकर सीनियर डॉक्टर चौधरी को ऐसा नहीं करना था. वह उनसे माफी मंगवाने की बात कह रहे हैं.

मामले की शिकायत को लेकर जब जूनियर डॉक्टर अपनी टीम के साथ डीन के पास पहुंचे तो डीन ने उन्हें समझाइश दी और आश्वासन दिया कि वह सीनियर डॉक्टर से बात करेंगे और दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. इस बात का भी आश्वासन डीन ने दिया.

Last Updated : Oct 27, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details