बिलासपुर: देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.इन 20 दिनों में लगभग डीजल 10.48 रुपए और पेट्रोल 8.50 रुपए महंगा हो चुका है. एक वक्त ऐसा भी आया था, जब डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए थे. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की मांग को लेकर आमजन सहित कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में पूरे देश सहित प्रदेश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सियासत गर्म है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार से टैक्स कम करने की मांग की है.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट पर बोले नेता प्रतिपक्ष रायगढ़ में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सभी अस्पताल में एडमिट
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के विषय में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, निश्चित रूप से कोरोना संकट के बीच यह मामला काफी गंभीर है और केंद्र सरकार भी इसे लेकर चिंतित है. उन्होंने राज्य सरकार से वैट टैक्स कम करने की मांग की है, जिससे की राज्य के लोगों को पेट्रोल सही कीमत में मिल सके.
पेट्रोल के दाम बढ़ने से परेशान लोग लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि, बीते 20 दिनों से लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में इजाफा हो रहा है, जिससे आम लोग और कारोबारी वृहद स्तर पर प्रभावित हो रहे हैं. दिल्ली में अबतक के इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल से ज्यादा महंगा हुआ है. देश में पेट्रोल और डीजल पर दुनिया मे सर्वाधिक 69 प्रतिशत टैक्स लगाए गए हैं. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में वृद्धि का साइड इफेक्ट ट्रांसपोर्टेशन के कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है और जरूरी चीजों के दाम में महंगाई का प्रभाव भी दिखने लगा है.