छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गौरेला में तालाब में लोगों ने ऐसी चीज देखी कि दंग रह गए - गौरेला में तालाब में शव मिला

gaurella crime news: गौरेला जिले के ज्योतिपुर इलाके में तालाब में पुराना शव मिला. शव काफी सड़ गल चुका था.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

dead body found in jyotipur area of gaurella
गौरेला में तालाब में शव मिला

By

Published : May 26, 2022, 9:45 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला के ज्योतिपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब तालाब में कुछ लोगों ने शव तैरते देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गौरेला पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. (dead body found in jyotipur area of gaurella )

बच्चा न होने पर झाड़फूंक करने वाले बुजुर्ग की शख्स ने कर दी हत्या

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर इलाके में स्थित गाटर तालाब का है. जहां बुधवार शाम कुछ लोग टहल रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर तालाब पर तैरते शव पर पड़ी. शव बुरी तरह गल चुका था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त शुरू की. शव के पूरी तरह खराब हो जाने से शव के बारे में पता नहीं चल पाया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद ही शव के बारे में पता चल पाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details