बिलासपुर: पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है, आए दिन कोरोना पॉजिटिव लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन को भी बढ़ाने पर विचार चल रहा है. शासन-प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मी लोगों के लिए अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में तखतपुर विधानसभा के नगर गैस एजेंसी की ये तस्वीर इन सब पर पानी फेरती नजर आ रही है.
देश में वायरस का कहर सोशल कम्युनिटी स्टेज में आता नजर आ रहा है, छत्तीसगढ़ में भी कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में तखतपुर विधानसभा के नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विंध्यवसिनी गैस एजेंसी पर लोगों की उमड़ी भीड़ कोरोना के कहर को आमंत्रित कर रही है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग तो छोड़िए डिस्टेंस भी नहीं दिख रही है, घरेलू गैस उपभोक्ता परेशान हैं, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है.