छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, रिकवरी रेट घटा

बिलासपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से जिले में रिकवरी रेट भी प्रभावित हुआ है. पहले जहां रिकवरी रेट 70 फीसदी था अभी घटकर 33 फीसदी के आसपास पहुंच गया है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है.

corona-recovery-rate-is-decreasing-in-bilaspur
बिलासपुर में रिकवरी रेट घटा

By

Published : Sep 12, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 12:41 PM IST

बिलासपुर:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लगातार बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. एक समय जहां जिले में रिकवरी रेट 70 फीसदी से अधिक चला गया था तो वहीं अब जिले में रिकवरी रेट 33.8 फीसदी के आसपास है. शुक्रवार को बिलासपुर में 4 लोगों की मौत हुई है और बीते 24 घण्टे में 308 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में 4,359 केस के साथ बिलासपुर रायपुर, दुर्ग,राजनांदगांव के बाद चौथे नंबर पर बना हुआ है.

पढ़ें- एक्टर आफताब हुए कोरोना पॉजिटिव, साइबर मितान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे शहर

बिलासपुर जिले में रिकॉर्ड 308 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें बिलासपुर शहरी क्षेत्र के ही 262 मरीज हैं. शहरी क्षेत्र के मरीजों में अब हर वर्ग और व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों में संक्रमण है. व्यापारी वर्ग हो,कर्मचारी, डाककर्मी,पुलिस,आम आदमी हर जगह अब कोरोना संक्रमण ने अपना पैर पसार लिया है.

  • कुल नेगेटिव सैंपल-29,822
  • पॉजिटिव पाए गए सैंपल-4,359
  • स्वस्थ हो चुके मरीज- 1,564
  • कुल ऐक्टिव मरीज-2,739
  • छत्तीसगढ़ में कुल 58 हजार 643 से अधिक केस
  • प्रदेश में 25 हजार 600 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

ग्रामीण अंचलों की बात करें तो बिल्हा,तखतपुर,बोदरी,कोटा और रतनपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इन दिनों ज्यादा वृद्धि हुई है. इसके अलावा जिले में मोर्टिलिटी रेट के बढ़ने और रिकवरी रेट के कम होने से भी चिंता बढ़ गई है. जिले में कोरोना से अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेता आफताब के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है.स्वास्थ्य विभाग साइबर मितान में शहर पहुंचे आफताब के संपर्क में आये लोगों को खंगालने में जुट गया है. सीएमचओ डॉ प्रमोद महाजन के मुताबिक जिले में टेस्ट करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी हुई है,यही वजह है कि एक साथ अधिक पॉजिटिव मरीजों के आने की वजह से रिकवरी रेट प्रभावित हुआ है,संक्रमण में जैसे ही कमी आएगी रिकवरी रेट ठीक हो जाएगा.

Last Updated : Sep 12, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details