छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: कांग्रेस का पूरा हुआ 36 का आंकड़ा, पार्टी में वापस लौटी संध्या - नगरीय निकाय चुनाव

बिलासपुर नगर निगम की सत्ता में काबिज होने के लिए कांग्रेस एक कदम पीछे थी, लेकिन अब संध्या तिवारी के वापस आते ही पार्टी में राहत आ गई है.

कांग्रेस के पास 36 पार्षद पूरे
कांग्रेस के पास 36 पार्षद पूरे

By

Published : Dec 28, 2019, 6:21 PM IST

बिलासपुर:नगर निगम में बहुमत से एक कदम पीछे सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के लिए राहतभरी खबर है. वार्ड नंबर 51 से कांग्रेस की बागी पार्षद संध्या तिवारी के इस्तीफा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नामंजूर कर दिया. इस तरह से संध्या तिवारी के घर लौटने से कांग्रेस पार्टी को के अब 36 पार्षद हो गए हैं.

दरअसल, कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव में संध्या तिवारी का टिकट काट दिया था, जिससे नाराज होकर संध्या तिवारी ने पार्टी से बगावत कर लिया था. इतना ही बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदी और चुनावी रण जीतकर आई. इस बीच उन्होंने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे पार्टी नामंजूर कर दिया था. वहीं आज वह रायपुर में मुख्यमंत्री के साथ नजर आई हैं.

ताल ठोकते नजर आ रहे दावेदार
बता दें कि बिलासपुर में अभी भी कौन बनेगा मेयर इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है. तमाम 5 दावेदार मैदान में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details