बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल स्टेशन बिलासपुर में मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए. यह घटना रविवार देर शाम रेलवे आरआरआई केबिन के सामने हुई. जामुल से सीमेंट से भरी मालगाड़ी पश्चिम बंगाल जा रही थी, तभी ट्रेन डिरेल हुई. इसकी वजह से कोल सप्लाई के साथ ही कुछ यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई है. इसके अलावा एक मेमू ट्रेन को कैंसिल करना पड़ा. हालांकि यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में यात्रा करने की छूट भी दी गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि पटरी से उतरी हुई वैगन के चक्के का एंगल टूट गया. लाइन नंबर 5 के प्रभावित होने के कारण कोयला सप्लाई पर असर पड़ा है. देर रात तक रेलकर्मी लाइन दुरुस्त करने में जुटे रहे. मालगाड़ी के तीनों वैगन को काटकर अलग करना पड़ा. (goods train derailed in Bilaspur )
बिलासपुर से कोयला सप्लाई रुकी:कई राज्यों में बिजली संकट के बाद रेलवे बोर्ड कोयले की सप्लाई करने के लिए एसईसीआर की कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर रखा है. इस समय तकरीबन सभी लाइनों पर माल गाड़ियां दौड़ाई जा रही हैं. रविवार को जामुल से सीमेंट भरकर एक मालगाड़ी पश्चिम बंगाल जा रही थी. शाम 6:35 पर यह गाड़ी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से चंद कदम दूर आरआरआई केबिन के सामने पहुंची थी. इसी दौरान पीछे के 3 वैगन पटरी से उतर गए. डिब्बों के उतरने से तेज आवाज आते ही तत्काल ब्रेक लगाकर माल गाड़ी रोकी गई, लेकिन तब तक वैगन के चक्के का एंगल टूट चुका था. घटना की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने तीनों वैगन को काटकर मालगाड़ी से अलग किया, लेकिन लाइन नंबर पांच पर यातायात घंटों प्रभावित होने से कोयले की सप्लाई पर असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि कई माल गाड़ियों को रास्ते में ही रोकना पड़ा, बाद में उसे एक-एक कर दूसरी लाइनों से रवाना किया गया. देर रात तक कर्मचारी लाइन दुरुस्त करने में लगे रहे.
बिलासपुर में गुडस ट्रेन डिरेल होने से यात्री ट्रेनों के साथ कोल सप्लाई प्रभावित - कई राज्यों में बढ़ सकता है बिजली संकट
Cement laden goods train derailed: बिलासपुर में सीमेंट से भरी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई. दूसरे राज्यों को कोल सप्लाई भी बाधित हुई है. जिससे बिजली संकट बढ़ने की आशंका है.
मेमू पैसेंजर रद्द कर यात्रियों को एक्सप्रेस से किया रवाना:मालगाड़ी के डिरेल होने की वजह से यात्री ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. बिलासपुर रायपुर मेमू में सफर करने के लिए यात्री घंटों इंतजार कर रहे थे, लेकिन दुर्घटना होने के कारण रेलवे ने अचानक इसे रद्द कर दिया, हालांकि राहत देने इस ट्रेन के यात्री शिवनाथ व दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने की छूट भी दी गई थी.
दुर्घटना के कारणों की होगी जांच:मालगाड़ी बेपटरी होने की वजह तलाश करने के लिए जांच कमेटी बनाई जा रही है. यह कमेटी मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देगी. इस आधार पर रेल प्रशासन कार्रवाई करेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP