बिलासपुर: सोमवार को क्रिकेट खिलाड़ी के घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज (Sarkanda Police Bilaspur registered assault case ) कर लिया है. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. दीवार में पेंट करने को लेकर उपजे विवाद में पड़ोसी ने क्रिकेट प्लेयर अमित मिश्रा के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और मारपीट की. जिससे पीड़ित पक्ष के बुजुर्ग और महिलाएं शामिल है. उन्हें लाठी और रॉड से पीटा गया है. सभी घायलों का इलाज सिम्स मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. मारपीट की घटना के दौरान क्रिकेटर अमित मिश्रा अहमदाबाद में थे. उन्हें जैसे ही जानकारी मिली वे वहां से निकल गए हैं.
दीवार में पेंटिंग को लेकर मारपीट
क्रिकेटर अमित मिश्रा का परिवार सरकंडा थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णा विहार कॉलोनी में रहता है. उनके पड़ोस में गंगाधर मिश्रा रहते है. गंगाधर मिश्रा ने अपने घर की दीवार जो क्रिकेटर के घर की साइड में है. उसपर पेंटिंग कराने की बात कही. जिस पर क्रिकेटर अमित के पिता चंद्रिका प्रसाद मिश्रा ने पूजा चलने का हवाला देते हुए बाद में पेंटिंग कराने की बात कही. इस बात से नाराज होकर गंगाधर मिश्रा उनके दो बेटे और बेटों के दोस्त ने अमित के पिता, उनकी बहू सहित पूरे परिवार के साथ लाठी और रॉड से जमकर मारपीट की. इस मारपीट में अमित मिश्रा के परिवार वालों को काफी चोटें आई है. जिनका इलाज सिम्स में चल रहा है. एक घायल का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है.