छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अनूपपुर के जैतहरी में विश्वनाथ सिंह के प्रचार में उतरे भूपेश बघेल - अमरकंटक में भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अनूपपुर के जैतहरी में सभा को संबोधित करेंगे. सीएम कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे.

bhupesh-baghel-will-address-a-public-at-jaithari-in-anuppur
भूपेश बघेल

By

Published : Oct 30, 2020, 12:47 PM IST

अनूपपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अनूपपुर जिले के जैतहरी में सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अनूपपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम लगातार मरवाही उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान सीएम पेंड्रा रोड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जैतहरी के मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल और पुष्पराजगढ़ के विधायक फंदेलाल सिंह मौजूद रहेंगे. भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव प्रचार में कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, जानिए आज कहां किसका दौरा

कांग्रेस पार्टी के पुष्पराजगढ़ विधायक फंदे लाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ के साथ कांग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों में उपचुनाव होना है, जिसके लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. इसके लिए सीएम 3 दिनों के मरवाही दौरे पर हैं. हालांकि इस बीच वे मध्यप्रदेश के अनूपपुर के जैतहरी में आयोजित कांग्रेस की सभा को संबोधित करेंगे. कुछ देर पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमरकंटक पहुंचे थे, जहां से गौरेला के गुरुकुल स्थित हेलीपैड से कुछ ही समय में मध्यप्रदेश के जैतहरी के लिए रवाना हो गए हैं. भूपेश बघेल के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी सीएम के साथ जैतहरी की सभा में शामिल होंगे. मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details