छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में किसान समृद्धि मेले के समापन समारोह में शामिल होंगे भूपेश बघेल - Kisan Samridhi Mela in Bilaspur

Kisan Mela in Bilaspur: बिलासपुर में किसान समृद्धि मेले का आज समापन है. इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हो रहे हैं.

Bhupesh Baghel at Kisan Samridhi Mela in Bilaspur
बिलासपुर में किसान समृद्धि मेले में भूपेश बघेल

By

Published : Apr 15, 2022, 9:55 AM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में किसान समृद्धि मेले के समापन समारोह में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. यहां वे 3 बजे से 4:30 बजे तक रहेंगे. सीएम किसानों के उन्नत तकनीक से उगाई फसलों का निरीक्षण भी करेंगे. (Kisan Samridhi Mela in Bilaspur)

Kisan Mela in Bilaspur: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बघेल सरकार को बताया किसान हितैषी सरकार, धरमलाल कौशिक ने बोला हमला

बिलासपुर में किसान समृद्धि मेले का समापन आज : बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान समृद्धि मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में प्रदेश के सभी जिलों के किसान जुटे हुए हैं. किसान उन्नत खेती, पशु पालन, मछली पालन, उद्यानिकी, खेती की तकनीकि जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दे रहे हैं. शुक्रवार को मेले का समापन कार्यक्रम है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूपेश बघेल रहेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साहू सहित जिले के कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. ((Bhupesh Baghel visit to Bilaspur))

छत्तीसगढ़ कृषि विभाग की तरफ से बिलासपुर में किसानों की तरक्की और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है. ताकि खेती किसानी में नवाचारों और नए आधुनिक तकनीकी से जोड़कर किसानों की आमदनी में वृद्धि हो सके. इस मेले में किसानों के साथ में कृषि विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details