गौरेला पेंड्रा मरवाही: नवगाठित जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद आगामी 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने जगह चयन करने के साथ ही तैयारियां भी शुरू कर दी है.
कलाकर देंगे प्रस्तुति
इसके लिए प्रशासन ने पेण्ड्रा के मल्टी पर्पज हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान को चिन्हांकित किया है. इसके साथ ही स्कूल के मैदान पर मंच का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है. वहीं प्रशासन ने कार्यक्रम की रूप-रेखा भी तैयार कर ली है. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश के मुख्य कलाकरों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.