गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला पुलिस ने पिछले 10 दिनों में 2 बोलेरो लूट और उसके बाद चालक की हत्या के मामले में दूसरी कामयाबी मिली (Accused arrested in case of vehicle robbery ) है. दरअसल 6 सितंबर को गौरेला थाने में एक गुम इंसान कायमी हुआ था. जिसमें मृतक नंदू काशीपुरी के परिजन और बोलेरो मालिक ने गौरेला थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई . नंदू बोलेरो ड्राइवरी करने रोज की भांति अपने मालिक अशफाक खान निवासी गौरेला के यहां गया. जहां से गाड़ी लेकर रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड में लगाया था. जो रहस्यमय तरीके से गुम हो (vehicle robbery and murder in Gaurela) गया.
जिसके बाद पुलिस के उच्चधकरियो के मार्गदर्शन में थाना गौरेला प्रभारी युवराज सिंह एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा लगातार गुम इंसान की जांच की जा रही थी. इसी दरमियान मध्यप्रदेश के बिजुरी रेलवे स्टेशन में अज्ञात शव मिलने से थाना बिजुरी में अज्ञात मर्ग में शव की पहचान गुम इंसान नंदू काशीपुरी के रूप में उसके परिजनों द्वारा की गई. जिसके बाद लगातार जीपीएम आरोपियों की पतासाजी कर रही थी.
मुखबिर सूचना और साइबर तकनीकी सहयोग के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया. आरोपियों द्वारा मृतक को फोन कर बुकिंग हेतु ग्राम कुदरी थाना पेंड्रा बुलाया गया. संदेह ना हो इस उद्देश्य से एक आरोपी की पत्नी को भी साथ में रखा गया.जिसके बाद बोलेरो को चिरमिरी के रास्ते में ले जाकर बीच में ही हत्या कर दी गई. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक में फेंक दिया. गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर उसे मध्यप्रदेश के उमरिया में बेच दिया. थाना बिजुरी से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना गौरेला में धारा 302, 201, 364, भारतीय दंड विधान कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की .