बिलासपुर: निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के साथ हुए लूट के मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से शिक्षिका का पर्स, उसमें रखा नकद, मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुआ है. पुलिस ने बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बिलासपुर: शिक्षिका से लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - गौरेला थाना
शिक्षिका के साथ हुए लूट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों का बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सोमवार को एक शिक्षिका स्कूल से घर जा रही थी, इस दौरान बाइक सवार 3 युवक शिक्षिका का पर्स लूटकर भाग निकले. युवती के पर्स में 2 हजार रुपये नकद और 12 हजार रुपये कीमत का मोबाइल रखा हुआ था. शिक्षिका ने इसकी सूचना गौरेला थाना में दी. मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अतुल गुप्ता, विनय केवट और योगेश सोनवानी से पूछताछ शुरू की, इसके बाद शिक्षिका से पहचान कराए जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.