अंबिकापुर : विश्व स्वास्थ्य संगठन में हर साल इसके स्थापना दिवस पर 7 अप्रैल को पूरे विश्व में दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस के अवसर पर आज अम्बिकापुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पूनम सिंह सिसोदिया ने संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी.
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निकाली वीवीपैट एक्सप्रेस सरगुजा वाहन
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना पर 7 अप्रैल को पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
डॉ सिसोदिया ने बताया कि यूनिवर्सल हेल्थ स्किम का लाभ सरगुजा के लोगों को मिल सके. इसके लिए वो निरंतर काम कर रही हैं. चाहे उपस्वास्थ्य केंद्र हो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो या बड़े अस्पताल, सारी स्वास्थ्य सुविधा लोगों तक निशुल्क पहुंचाया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने स्वीप के माध्य्म से सरगुजा के लोगों को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो सके. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वीवीपैट एक्सप्रेस सुरगुजा वाहन को मुख्य चिकित्सा ने अधिकारी हरी झंडी दी गई. जो शहर और गांव में जाकर मतदान के लिए मतदाता को प्रेरित कर सके और जागरूक होकर लोकसभा चुनाव के दिन शत प्रतिशत मतदान हो सके.