छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जशपुर में देसी शराब नहीं देने पर महिला पर हमला, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

जशपुर में एक बुजुर्ग महिला पर अज्ञात लोगों ने हमला कर (Attack in Narayanpur police station area )दिया है. विवाद देसी शराब नहीं देने पर हुआ. वहीं पुलिस दूसरे एंगल से भी पड़ताल कर रही है.

Woman attacked for not giving country liquor in Jashpur
जशपुर में देसी शराब नहीं देने पर महिला पर हमला

By

Published : May 6, 2022, 12:41 PM IST

जशपुर : जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने शराब नहीं देने पर बुजुर्ग महिला पर हमला कर (elderly woman attacked with a weapon) दिया. जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, वैसे ही घेराबंदी करके आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है. वहीं महिला का इलाज कुनकुरी अस्पताल में चल रहा है.

कैसे हुई घटना :नारायणपुर निवासी 62 वर्षीय मोहनी बाई सुबह पांच बजे सड़क से जंगल की ओर जा रहे थे. तभी बाइक पर दो युवक महिला के पास आए और महुआ शराब की मांग की. तभी महिला ने शराब नहीं होने की बात कही. इसके बाद दोनों युवकों ने महिला को पकड़ने की कोशिश की.जिससे महिला अपने घर की तरफ भागी. लेकिन घर पर बने बाड़ी के पास युवकों ने महिला को पकड़कर उस पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें-जशपुर में बस ड्राइवर से लूट कांड में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कर रही जांच :हमला क्यों किया गया अब इस बात को लेकर नारायणपुर पुलिस पशोपेश में है. एक एंगल पुराना विवाद का भी आ रहा है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कुछ भी कहने से इनकार किया है. वहीं किस हथियार से महिला पर हमला हुआ (Attack in Narayanpur police station area ) है. इस बात की भी पतासाजी की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details