सरगुजा:बलरामपुर जिले में लगातार हो रही पंडो जनजाति के लोगों की मौत के बीच बुधवार को फिर 2 पंडो ग्रामीणों की मौत हो गई. दोनों की मौत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) अस्पताल में हुई है. मरने वालों में एक बलरामपुर जिले की महिला है. वहीं दूसरा मृतक सूरजपुर जिले का रहने वाला था. दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन खून की कमी से जूझ रही महिला की बीती रात मौत हो गई. सूरजपुर के ग्रामीण की भी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में स्वास्थ्य विभाग मौत के कारणों की जांच कर रहा है.
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिमलापुर निवासी 41 वर्षीया मनकुरी पंडो को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला के शरीर में हीमोग्लोबीन की मात्रा 8 ग्राम थी. महिला एक हफ्ते से बुखार से जूझ रही थी. ऐसे में समाज के अध्यक्ष उदय पंडो की पहल पर महिला को 18 सितम्बर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ICU में उसका उपचार चल रहा था. लेकिन उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले 15 अगस्त को महिला के ससुर रामजीत पंडो की घर में मौत हो गई थी.
दूसरी मौत सूरजपुर जिले के भैयाथान केवरा निवासी 50 साल के धीरन पंडो की हुई है. जिसको उल्टी-दस्त की शिकायत पर भैयाथान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर वहां से उन्हें सूरजपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया. लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.