छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर चोरी, वीआईपी कॉलोनी को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Mar 20, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 11:53 AM IST

अंबिकापुर में अब वीआईपी कॉलोनी भी चोरों से सुरक्षित नहीं है. ताजा मामले में चोरों ने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय आवास में चोरी की है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

Theft at the house of Rajya Sabha MP Ramvichar Netam
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर चोरी

सरगुजा : अम्बिकापुर शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आम नागरिक तो छोड़िए अब वीआईपी कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं है. रविवार को एक बड़ा मामला सामने आया है. इसमें राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर पर चोरों ने धावा बोला. चोरों ने रामविचार नेताम के शासकीय आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बड़ी बात यह है कि नेताम के आवास से लगे हुए कमिश्नर सहित कई आईएएस अधिकारी, एसडीएम और मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास हैं. उन्हीं से लगे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय आवास में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नकदी और गहनों की चोरी की है. इस मामले की शिकायत गांधी नगर थाने में की गई है. बहरहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- रायपुर से अपहृत बच्चे को छत्तीसगढ़ पुलिस ने देहरादून से छुड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार

वीआईपी कॉलोनी में चोरी, पुलिस पर सवाल

राज्यसभा सांसद के घर में चोरी हो जाने से पुलिस विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं. जिस इलाके में चोरी हुई है, वहां शहर के वीआईपी लोग रहते हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि जिस वक्त चोरी हुई, उस समय पेट्रोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मियों का ध्यान क्यों नहीं गया. चोरी की घटना का जब पता चला तो खबर आग की तरह फैली. मौके पर रामविचार नेताम तो नहीं पहुंचे, लेकिन उनके सहयोगी बीजेपी नेता ने पुलिस की जांच में सहयोग किया.

दरअसल चोर मुख्य गेट से परिसर में घुसने के बाद बंगले के मुख्य दरवाजे की कुण्डी को ताला समेत उखाड़कर घर में दाखिल हुए. घर के एक कमरे में रखी आलमारी को गैंती से तोड़ने के बाद सामानों को बिखरे दिया. यहां चोरों को बेडरूम में रखी आलमारियों की चाबियां भी मिल गई. बेडरूम के ताले को तोड़ने के बाद चोरों ने बेडरूम में रखी आलमारी को चाबियों से आसानी से खोलने के बाद यहां रखे सोने-चांदी के साथ ही हीरे की अंगूठी को भी पार कर दिया. हालांकि कमरे में सोने की एक मूर्ति भी फ्रेम करके रखी हुई थी, जिसे चोरों ने संभवतः कांसे का मानकर छोड़ दिया. जबकि चांदी के बिस्किट और नोट भी चोरों ने छोड़ दिया. राज्यसभा सांसद के घर चोरी से हुए नुकसान का आंकलन राज्यसभा सांसद नेताम के दिल्ली से वापस लौटने के बाद ही हो सकेगा लेकिन फिलहाल पांच लाख से अधिक की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद के शासकीय बंगले में सुरक्षा के मद्देनजर गार्ड की ड्यूटी भी पुलिस विभाग द्वारा लगाई गई है. बंगले में एक केयरटेकर भी रहता है. केयरटेकर होली मनाने के लिए अपने गांव वाड्रफनगर गया हुआ था, जबकि गार्ड बंगले में ही तैनात थे. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि चोरों ने गार्ड के रहते चोरी की घटना को अंजाम कैसे दिया? संभावना जताई जा रही है कि घटना के दौरान गार्ड भी ड्यूटी छोड़कर होली मनाने में व्यस्त हो गए थे और किसी ने भी बंगले की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जो एक बड़ी लापरवाही है. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब 19 मार्च को लोग राज्यसभा सांसद के निवास पहुंचे. निवास के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था.

राज्यसभा सांसद के जिस शासकीय आवास में चोरी की घटना सामने आई है वह शहर का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है. राज्यसभा सांसद के बंगले के बगल में शिक्षा मंत्री का शासकीय बंगला है जबकि सामने व पीछे न्यायाधीश का बंगला है। नेताम के बंगले के बगल में ही एसडीएम का क्वाटर है जबकि कुछ ही दूरी पर संभाग के सबसे बड़े आईएएस अधिकारी कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र, सड़क के दूसरी ओर एसपी का बंगला है। वहीं चारों तरफ प्रशासनिक अधिकारियों के शासकीय क्वाटर मौजूद है. इस संबंध में एडिशनल एसपी ने कहा है की घटना की जांच की जा रही है. क्योंकी शासकीय निवास के नजदीक में सीसीटीवी नहीं है इसलिए आस पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. जांच के बाद स्थिति का पता चल सकेगा.


Last Updated : Mar 21, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details