सरगुजा :शराब के नशे में युवक ने अपनी ही मां की टांगी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी अपनी मां व पत्नी के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इस दौरान पहले उसने मां से मजदूरी के पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर अपनी ही मां पर टांगी से हमला कर दिया. बीच बचाव में पत्नी भी घायल हो गई और डरकर भाग गई. Son kills mother in Surguja
साथ में पी रहे थे शराब:इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़खडुवा निवासी सुनीता पहाड़ी कोरवा अपनी सास छंदनी कोरवा के साथ गांव के महेश गुरूजी के खेत में मजदूरी करने गई थी. वहीं उसका पति कोंदवा पहाड़ी कोरवा जंगल में भैस चराने गया था. शाम को घर लौटने के बाद तीनों साथ बैठकर हड़िया शराब पी रहे थे.
टांगी से किया हमला:शराब सेवन के दौरान युवक ने अपनी मां से मजदूरी से कमाकर लाए पैसे मांगते हुए कहा कि उसे पैसों की जरुरत है. जब वृद्धा ने कहा कि महेश गुरूजी ने मजदूरी का पैसा रविवार को देने के लिए बोला है तो आरोपी आक्रोशित हो गया और पैसे देने के नाम पर बहाना बनाने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगा. इसके बाद घर में रखी टांगी से अपनी मां पर हमला कर दिया.Surguja Pahari Korwa killed mother with tangi