बिलासपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. प्रार्थी ने सकरी थाना में एक लिखित आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी. प्रार्थी की नाबालिग बेटी को आरोपी ने शादी का झांसा दिया और बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था. Sakri police arrest rape accused
सकरी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस एक्टिव मोड पर है. लगातार दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपीयों को गिरफ्तार कर रही है. सिटी कोतवाली, तोरवा पुलिस के बाद सकरी पुलिस ने एक बार फिर दुष्कर्म के आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
कोरबा में चिटफंड कंपनी का डॉयरेक्टर अरेस्ट, भिलाई लाई पुलिस
थाना प्रभारी सकरी ने आरोपी चंद्रभान पात्रे पिता देव कुमार पात्रे उम्र लगभग 22 साल धरमपुरा थाना लोरमी जिला मुंगेली की खोजबीन शुरू की. एक टीम बनाकर आरोपी की तलाश की गई और चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया.