सरगुजा: अंबिकापुर शहर की एक नाबालिग से उत्तरप्रदेश के हरदोई के युवक ने फोन पर दोस्ती की. फिर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा देकर उत्तरप्रदेश बुला लिया. उत्तरप्रदेश में युवक ने नाबालिग के साथ रेप Rape by implicating minor in love trap) किया. इधर सरगुजा पुलिस ने नाबालिग को खोज निकाला और आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर सरगुजा ले आई. sarguja news
जून महीने से लापता थी नाबालिग: नाबालिग के पिता ने अम्बिकापुर कोतवाली थाना की मणीपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की मेरी लड़की दिनांक 31 जून की शाम को घर पर बिना कुछ बताये कहीं चली गई है. खोजने का प्रयास किया गया लेकिन कहीं नहीं मिल रही है. कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है. प्रार्थी कि सूचना पर मणीपुर चौकी में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी.
गूंज अभियान के तहत कार्रवाई: नाबालिग बालिकाओं के मामलों में “गूंज अभियान" चलाकर त्वरित कार्रवाई कर नाबालिक लड़की को बरामद करने एवं आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने विशेष अभियान सरगुजा पुलिस चला रही है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले को भी गूंज अभियान के तहत सर्च किया गया.
यह भी पढ़ें:सरगुजा में पिता का हत्यारा बेटा गिरफ्तार