छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार - गूंज अभियान

sarguja news अंबिकापुर शहर की एक नाबालिग से उत्तरप्रदेश के हरदोई के युवक ने फोन पर दोस्ती की. फिर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर उसे उत्तरप्रदेश बुला लिया. जहां युवक ने नाबालिग के साथ रेप किया. सरगुजा पुलिस ने नाबालिग को खोज निकाला और आरोपी को यूपी के हरदोई से गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of raping minor arrested from Hardoi
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2022, 11:23 PM IST

सरगुजा: अंबिकापुर शहर की एक नाबालिग से उत्तरप्रदेश के हरदोई के युवक ने फोन पर दोस्ती की. फिर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा देकर उत्तरप्रदेश बुला लिया. उत्तरप्रदेश में युवक ने नाबालिग के साथ रेप Rape by implicating minor in love trap) किया. इधर सरगुजा पुलिस ने नाबालिग को खोज निकाला और आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर सरगुजा ले आई. sarguja news

जून महीने से लापता थी नाबालिग: नाबालिग के पिता ने अम्बिकापुर कोतवाली थाना की मणीपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की मेरी लड़की दिनांक 31 जून की शाम को घर पर बिना कुछ बताये कहीं चली गई है. खोजने का प्रयास किया गया लेकिन कहीं नहीं मिल रही है. कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है. प्रार्थी कि सूचना पर मणीपुर चौकी में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी.

गूंज अभियान के तहत कार्रवाई: नाबालिग बालिकाओं के मामलों में “गूंज अभियान" चलाकर त्वरित कार्रवाई कर नाबालिक लड़की को बरामद करने एवं आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने विशेष अभियान सरगुजा पुलिस चला रही है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले को भी गूंज अभियान के तहत सर्च किया गया.

यह भी पढ़ें:सरगुजा में पिता का हत्यारा बेटा गिरफ्तार


17 सिंतबर को पुलिस को मिली सूचना:मणिपुर चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर नाबालिक लड़की को बरामद करने एवं आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था. जांच के दौरान 17 सितंबर को गुम नाबालिग बालिका को साहिल कुमार बाल्मिकी साकिन हरदोई (उ.प्र.) के कब्जे से बरामद किया गया. महिला अधिकारियों द्वारा नाबालिग बालिका से पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि "आरोपी साहिल कुमार बाल्मिकी नाबालिग को फोन कर अपने घर हरदोई उ.प्र. बुला कर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया है."

आरोपी गिरफ्तार: आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर, शादी का झांसा देकर अनाचार करने की घटना करना स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details