छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अंबिकापुर: निगम की इस करतूत से बारिश में 'तालाब' जैसा हो जाता है लोगों का घर - nagar nigam

शहर में नवनिर्मित रिंग रोड से बरसात में होने वाली समस्या को लेकर पूर्व महापौर ने निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. बारिश के दिनों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में निगम आयुक्त ने सभी संभव प्रयास करने की आश्वासन दिया है.

निगम की करतूत

By

Published : May 9, 2019, 1:52 PM IST

अंबिकापुर: शहर में नवनिर्मित रिंग रोड से बरसात में होने वाली समस्या को लेकर पूर्व महापौर ने निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. पूर्व महापौर प्रबोध मिंज ने बरसात से पहले व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.

निगम की करतूत

पानी जाम होने से परेशानी
करीब 100 करोड़ की लागत से बीते एक साल से शहर में रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य के कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रिंग रोड कि ऊंचाई उसके आसपास बने घरों के दरवाजे से ज्यादा है. जिसके कारण बारिश के दिनों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

निगम आयुक्त ने दिया आश्वासन
वहीं इस पूरे मामले में नगर निगम आयुक्त मनोज सिंह ने कहा है कि वे अपने अभियंता और उप अभियंता से बात कर मामले को जल्द सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जल्द ही वे इसपर काम करेंगे और सभी संभव प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details