सरगुजा : ठगी के अलग अलग अनोखे मामले सामने आते हैं. अपराधियों का अलग अलग तरह का दिमाग चलता है और वो उस हिसाब से कारनामों को अंजाम देते हैं. अम्बिकापुर में उत्तरप्रदेश के एक व्यक्ति से 1 लाख 17 हजार के ठगी की गई. ठगी भी ऐसी की शायद ही भरोसा हो. कोर्ट से जमानत दिलाने के नाम पर पैसे ठग लिये गये. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि पीड़ित उत्तरप्रदेश का है, ठग मध्यप्रदेश का है और ठगी छत्तीसगढ़ में हुई है. person from Uttar Pradesh cheated in Ambikapur
यूपी के आदमी से सरगुजा में ठगी: प्रार्थी इमरान खान जो बागपत उतरप्रदेश का रहने वाला है. इमरान ने अम्बिकापुर कोतवाली थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरे छोटे भाई का प्रकरण सिविल न्यालय अम्बिकापुर में लंबित है. इमरान इस दौरान अम्बिकापुर बस स्टैंड के रैन बसेरा में ठहरा हुआ था. 3 अगस्त की रात रैन बसेरा में ही इमरान से उसके भाई के जमानत कराने के नाम पर 1 लाख 17 हजार 500 रूपये की ठगी कर ली गई.