छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरिया में छात्रा के साथ अश्लील हरकत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिक्षक - Manendragarh police

कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ पुलिस ने अधेड़ शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट तहत (Manendragarh Police took action under POCSO Act) कार्रवाई की है. आरोपी ने अपनी ही छात्रा पर गलत नजर डाली थी.

Indecent act with schoolgirl in Koriya
कोरिया में छात्रा के साथ अश्लील हरकत

By

Published : Apr 22, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 6:18 PM IST

कोरिया : झगराखांड में एक अधेड़ शिक्षक का दिमाग पुलिस ने ठिकाने लगाया है. केंद्रीय विद्यालय का टीचर विनय कुमार शरीर से तो बूढ़ा हो रहा था. लेकिन लगता है उसके मन में जवानी की लहरे हिचकोले खा रही थी. लिहाजा मनेंद्रगढ़ पुलिस (Manendragarh police ) ने मन से जवान होते शिक्षक के समंदर में अपना लंगर डाल दिया. जिससे इसके गंदे दिमाग में तैर रही अश्लीलता की नाव फिलहाल रुक गई.

कोरिया में छात्रा के साथ अश्लील हरकत

क्या है पूरा मामला : मनेंद्रगढ़ की पुलिस को एक छात्रा ने लिखित में शिकायत दी की उसके स्कूल का टीचर उस पर गलत नजर रखता है. मामला झगराखांड केंद्रीय विद्यालय का है. जहां आरोपी विनय कुमार कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली छात्रा को देखकर मोहित हो गया. इसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर उससे बात करनी शुरु की. पहले छात्रा ने इसे सामान्य माना. लेकिन इसके बाद जब विनय ने फोन में अश्लीलता शुरु की तो वो डर गई.

ये भी पढ़ें-महिला के खिलाफ फेसबुक पर की थी गलत टिप्पणी, कोरिया पुलिस ने निकाला जुलूस

घर में बुला रहा था टीचर :आरोपी शिक्षक विनय कुमार ने शर्म की चादर फाड़कर, मर्यादा की दीवार तोड़कर अपनी ही छात्रा पर गलत नजर डाली. फोन पर अश्लील बातों के साथ अक्सर विनय छात्रा को अकेले घर बुलाने लगा. जिसके बाद छात्रा ने ये बात अपने घर में बताई. परिजनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने बावले शिक्षक को अपनी गिरफ्त में (accused teacher arrested in manendragarh) लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 354, 509, के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत कार्रवाई की है.

Last Updated : Apr 22, 2022, 6:18 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details