सरगुजा :भाजपा के प्रवक्ता और भाजपा किसान मोर्चा के सरगुजा संभाग प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने संगठन की बैठक ली और बैठक के बाद ETV भारत से बातचीत में उन्होंने बघेल सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए. उन्होंने कहा कि, बघेल सरकार के ढाई साल बीत चुके हैं. अपने कार्यकाल में सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है. जिसके विरोध में अब भाजपा पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन की योजना बना रही है. श्रीवास ने आरोप लगाया कि प्रदेश के किसानों को खाद की आपूर्ति ना करके सरकार बिचौलियों को खाद दे रही है. समर्थन मूल्य पर किसानों को छला जा रहा है. ऐसे तमाम मामलों पर आगामी विधानसभा सत्र में भाजपा स्थगन प्रस्ताव लाएगी और यह लड़ाई सिर्फ सदन में ही नहीं बल्कि सड़क पर भी दिखाई देगी. मतलब भाजपा बड़े आंदोलन के मूड में है.
उन्होंने सवालों का जवाब देते हुये कहा कि, ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं, इस तरह के आरोपों के साथ श्रीवास ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताया है. धान के अलावा अन्य फसलों के प्रति किसानों को प्रोत्साहित किये जाने के मामले पर उन्होंने सरकार को घेरा है. गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि बघेल सरकार समर्थन मूल्य देने में असफल है. जिस वजह से धान का रकबा कम करने की कवायद की जा रही है. भाजपा किसानों के साथ है और सरकार के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई की कार्ययोजना बन चुकी है, जल्द ही भाजपा पूरी ताकत से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करती दिखाई देगी.