सरगुजा: प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अम्बिकापुर के बिशुनपुर में प्रवासी श्रमिकों के राहत शिविर और गंगापुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को आने वाले श्रमिकों के लिए पुख्ता व्यवस्था के भी निर्देश दिए.
मंत्री ने श्रमिकों से की बातचीत खाद्य मंत्री ने बिशुनपुर के प्रवासी श्रमिक पिकअप प्वॉइंट में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आने वाले श्रमिकों के मेडिकल टेस्ट, सुरक्षा व्यवस्था, कूलर की व्यवस्था और बैरिकेडिंग की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि ट्रेन से आने वाले श्रमिकों को विश्रामपुर रेलवे स्टेशन से बिशुनपुर लाने के लिए वाहन और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए. जिले के जितने भी श्रमिक आ रहे हैं उनमें से कोई रेलवे स्टेशन से छूटना नहीं चाहिए.
मंत्री अमरजीत भगत ने वृद्धाश्रम में मनाया मदर्स डे मंत्री अमरजीत भगत ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में श्रमिकों से की बात
मंत्री अमरजीत भगत ने गंगापुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर नवीन प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास और पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाईन किए गए अंबिकापुर जनपद के श्रमिकों से बातचीत कर उनका हाल चाल पूछा. इसके साथ ही श्रमिकों से समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध किए जाने के बारे में भी जानकारी ली.
मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
श्रमिकों ने बताया कि यहां प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई है. समय पर भोजन उपलब्ध हो जाता है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरने वाले श्रमिकों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करें और क्वॉरेंटाइन की अवधि में कोई बाहर न जा सके इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए.
पढ़ें- आज विश्रामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे 26 मजदूर, होंगे क्वॉरेंटाइन
बता दें कि 6 अप्रैल को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले से प्रशिक्षण सह सेल्समैन का काम करने वाले जिले के 64 श्रमिकों को वापस लाया गया था.उन्हें पिक-अप प्वॉइंट में मेडिकल जांच के बाद संबंधित जनपदों के क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखा गया है.
मंत्री ने बुजुर्गों को दिया फल मंत्री ने आस्था निकुंज के वृद्धों को वस्त्र और फल बांटे
इसके साथ ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मातृ दिवस के अवसर पर अजिरमा के वृद्धाश्रम आस्था निकुंज में रहने वाले 17 बुजुर्गों को वस्त्र और फल बांटे. मंत्री ने बुजुर्ग महिला के साथ केक काटकर मदर्स डे मनाया और वृद्धाश्रम को 3 पंखे भी दिए. उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से बातचीत कर उनका हाल चाल पूछा और वृद्धाश्रम के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.