सरगुजा: केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना महामारी से निपटने में लगी हुई हैं. कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने के बाद से ही पूरे देश में मजदूरों का पलायन शुरू हो गया था. अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूर पैदल ही घर लौटने लगे थे. इसे लेकर देश में सियासत भी जोरों पर है. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से श्रमिकों जो हालत हुई, वो किसी से छिपी नहीं है. भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 3 सौ से ज्यादा राहत कैंप चलाए जा रहे हैं. भोजन और राहत की व्यवस्था की जा रही है. सबसे महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ में कोई भूखा न सोए इसके इंतजाम किए जा रहे हैं. खाद्य विभाग ने अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया है.
ETV भारत से बातचीत में खाद्य मंत्री ने कहा कि मजदूरों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने देश में सबसे अच्छी व्यवस्था की है. अमरजीत भगत ने कहा कि मजदूरों का पलायन भारत-पाकिस्तान बंटवारे की याद दिला गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को श्रमिकों के घर जाने की व्यवस्था करनी थी.
हिमाचल प्रदेश : 27 कीटनाशकों को बैन करने की तैयारी में सरकार, सेब बागवानों को नुकसान की चिंता