छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अंबिकापुर का संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय,जानिए किन विषयों में होती है पढ़ाई - अंबिकापुर का संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय

Ambikapur latest news अंबिकापुर के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में फार्म फॉरेस्टी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, एलएलएम जैसे कई कोर्स भी पढ़ाए जाते हैं. वर्षों से भवन विहीन विश्वविद्यालय ने कोर्स को लेकर विशेष प्रयास किए हैं. लेकिन अभी भी फैकल्टी और अधोसंरचना की कमी की वजह से बहुत से कोर्स की अनुमति नही मिल सकी है.

अंबिकापुर का संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय,जानिए किन विषयों में होती है पढ़ाई
अंबिकापुर का संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय,जानिए किन विषयों में होती है पढ़ाई

By

Published : Oct 8, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 7:29 PM IST

सरगुजा : अगर आप सरगुजा संभाग में रहते हैं. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University of Ambikapur) या इसके अधीन कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते हैं. तो ये खबर आपके लिये बहुत काम की है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस विश्वविद्यालय में कौन कौन से सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा संभाग में उच्च शिक्षा का सबसे मुख्य केंद्र है. भवन विहीन विश्वविद्यालय हमेशा विवादों में रहा है. यहां कुलपति की कुर्सी को लेकर विवाद बना रहता है. अंक सूची और अन्य प्रशासनिक कारणों से भी आये दिन यह विश्वविद्यालय सुर्खियों में बना रहता है.

अंबिकापुर का संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय,जानिए किन विषयों में होती है पढ़ाई
विश्विद्यालय में इतने कोर्स :लेकिन इन सबके बीच भी पढ़ाई तो हो ही रही है. संभाग के छात्र विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग या इसके अधीन कॉलेजों से ही पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है की इस विश्वविद्यालय में कौन से कोर्स उपलब्ध हैं. इसके लिये हमने विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का से बात (Course Details in Sant Gahira Guru University)की. फार्म फारेस्टी और फार्मेसी भी : कुलसचिव विनोद एक्का बताते हैं " यहां सामान्य कोर्स तो सारे हैं ही साथ ही माइक्रोबायोलॉजी, फार्म फारेस्टी, फार्मेसी, एलएलएम, बायोटेक्नोलॉजी, संगीत और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं. विश्विद्यालय शिक्षण विभाग इन विषयों की पढ़ाई कराता है. इसके साथ ही पीएचडी भी कराई जा रही है. वहीं सामान्य विषयों में कला संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, प्राच्य संस्कृत, संगीत, सामाजिक विज्ञान संकाय में इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान की पढ़ाई कराई जाती है, विज्ञान संकाय में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, भू-विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, सूचना एवं प्रौद्योगिकी जैसे विषय उपलब्ध हैं. माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में भी पढ़ाएं :इसके अतिरिक्त जीवन विज्ञान संकाय में वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, मानव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के कोर्स हैं. नेचुरल साइंस संकाय में फार्मेसी और फार्म फारेस्टी कराई जा रही है. वहीं विधि संकाय में एलएलएम का कोर्स भी संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में प्रारंभ है. आहार और पोषण में भी पढ़ाई : वाणिज्य संकाय में वाणिज्य और प्रबंध व्यवहारिक अर्थशास्त्र के कोर्स यहां हैं. गृह विज्ञान में आहार पोषण, मानव विकास, शिक्षा संकाय में शिक्षा विषय से भी आप संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अधीन पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि कुल सचिव यह भी कहते हैं की अधोसंरचना की कमी के कारण बहोत से कोर्स हम नही ला पा रहे हैं. दिल्ली की टीम ने निरीक्षण भी किया. लेकिन भवन नही होने कर कारण अनुमति नही मिल सकी है. प्रयास यही है कि ज्यादा से ज्यादा ऐसे विषयों की पढ़ाई शुरु कराई जा सके जिससे छात्रों के लिए रोजगार के सुगम अवसर खुल सकें. Ambikapur latest news
Last Updated : Oct 8, 2022, 7:29 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details