सरगुजा : सालों से प्रतीक्षित कांग्रेस कार्यालय आखिर बनकर तैयार हो गया है. आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सरगुजा जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का शुभारंभ किया जाएगा. इस आयोजन में वर्चुअल माध्यम से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी. राहुल गांधी समेत, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल होंगे.
कार्यक्रम के लिये राजीव भवन में स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव, जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित रहेंगे, वहीं राजीव भवन के उद्घाटन के बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खातों में अंतरण राशि का भुगतान किया जायेगा.