छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राजीव गांधी जन्मजयंती: सरगुजा में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का आज होगा शुभारंभ - छत्तीसगढ़ न्यूज

सरगुजा में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का आज शुभारंभ होगा. वर्चुअल माध्यम से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी. राहुल गांधी समेत, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल होंगे.

Congress office Rajiv Bhawan will be inaugurated in Surguja today
राजीव भवन का आज होगा शुभारंभ

By

Published : Aug 20, 2021, 11:34 AM IST

सरगुजा : सालों से प्रतीक्षित कांग्रेस कार्यालय आखिर बनकर तैयार हो गया है. आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सरगुजा जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का शुभारंभ किया जाएगा. इस आयोजन में वर्चुअल माध्यम से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी. राहुल गांधी समेत, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल होंगे.

कार्यक्रम के लिये राजीव भवन में स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव, जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित रहेंगे, वहीं राजीव भवन के उद्घाटन के बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खातों में अंतरण राशि का भुगतान किया जायेगा.

राजीव गांधी जन्मजयंती: किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ, रायपुरियन्स को मल्टीलेवल पार्किंग और बस टर्मिनल की सौगात

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कई दिनों से खुद सरगुजा में हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ राजीव भवन की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं, इधर मंत्री टीएस सिंहदेव चार्टेड प्लेन से दिल्ली से सरगुजा आ चुके हैं. जो कार्यक्रम के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे. मंत्री शिव डहरिया हेलीकॉप्टर से रायपुर से सरगुजा और फिर कोरिया के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम तक वापस राजधानी रायपुर पहुचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details