सरगुजा: मैनपाट PTS से मुंगेली जा रही बस दुघर्टना ग्रस्त होकर पलट गई. शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे मैनपाट के ग्राम आमगांव में घटना हुई. बस में PTS के 38 जवान सवार थे. घायल जवानों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (Ambikapur Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे है. लेकिन 4 जवानों को गंभीर चोट आई है.
पुलिस जवानों को लेकर मैनपाट से मुंगेली जा रही बस पलटी - Bus full of police personnel overturns
पुलिस जवानों से भरी बस मैनपाट में पलट गई. हालांकि सभी जवान सुरक्षित है. 4 जवानों को गंभीर चोट लगी है. बस में 38 जवान सवार थे.
मुंगेली जिले से आई बस मैनपाट पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से जवानों को लेकर वापस मुंगेली जिले के लिये निकली थी. लेकिन रास्ते में मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मुंगेली में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये जवानों को लेने बस यहां आई थी. लेकिन जाते वक्त ये हादसा हो गया. फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में घायलों का इलाज किया जा रहा है. खुद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक घायलों के इलाज की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं.