सरगुजा: शादियां आपने बहुत सी देखी होगी. खासकर कोरोना काल ने तो एक से एक वैवाहिक आयोजन दिखाये कहीं वर्चुअल विवाह हुआ तो कहीं परिजनों के बिना ही परिणय हुआ. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के विषय में बताने जा रहे हैं जिसमे विवाह करने वाली बहन के सौ से भी अधिक भाई बन गये. इस इंसानियत के रिश्ते ने एक निर्धन बहन को 100 से अधिक भाइयों का प्यार दे दिया.
बलरामपुर जिले की रहने वाली प्रियंका दास की मां का निधन काफी पहले हो गया था. पिता मानसिक विक्षिप्त हैं. लिहाजा इस सिर पर मां- बाप का साया नहीं था. प्रियंका की उम्र जब विवाह की हुई तो रिश्तेदारों के जरिये एक स्वजातीय लड़के राकेश दास से प्रियंका का विवाह तय कर दिया गया. लेकिन प्रियंका के पास आर्थिक समस्या थी और विवाह की रस्म अदायगी करने वाला भी कोई नहीं था. ऐसे में प्रियंका के किसी रिश्तेदार ने अम्बिकापुर की समाजसेवी संस्था अनोखी सोच से संपर्क किया. फिर अनोखी सोच संस्था (anokhi soch organization) ने प्रियंका का ब्याह कराया. यह विवाह सांड़बार में स्थित वनदेवी मंदिर में कराया गया. संस्था के लोगों ने विधिवत हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह कराने का प्रबंध किया. साथ ही टेंट पंडाल लगाकर बारातियों के भोजन का प्रबंध भी किया.