स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भिलाई को 11वां स्थान मिला है. वहीं राजधानी रायपुर 41वें स्थान पर है. रायपुर को तेजी से बढ़ते हुए शहर के लिए सम्मान मिला है.
GOOD NEWS: अंबिकापुर देश का दूसरा सबसे साफ शहर, भिलाई को मिला 11वां स्थान
सरगुजा: स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 से छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी अच्छी खबर आई है. अंबिकापुर ने सफाई में 5 लाख की आबाद वाले शहरों में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. अंबिकापुर को 5000 में 4394 अंक मिले हैं. वहीं 4659 अंकों के साथ इंदौर पहले नंबर पर है.
रंग लाई मेहनत
दिल्ली के विज्ञान भवन में महापौर अजय तिर्की, आयुक्त मनोज सिंह और अन्य अफसरों ने राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड लिया है. इससे पहले अंबिकापुर को साल 2017 में स्वच्छता सर्वेक्षण में 15वां और साल 2018 में 11वां स्थान मिला था. इस तरह से ये अंबिकापुर नगर निगम के लिए बड़ी सफलता है.
छत्तीसगढ़ को बेस्ट पर्फार्मिंग स्टेट का अवार्ड
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में छत्तीसगढ़ को बेस्ट पर्फार्मिंग स्टेट का अवार्ड मिला है. छत्तीसगढ़ को सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए अवार्ड मिला, जिसे राष्ट्रपति के हाथों नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया ने ग्रहण किया है. छत्तीसगढ़ को बेस्ट पर्फार्मिंग स्टेट का अवार्ड स्वच्छता की दिशा में सबसे तेज और संयोजित तरीके से काम करने के लिए मिला है.