छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पत्नी के ताने से परेशान पति ने लगाई फांसी, आर्थिक तंगी के बीच शराब पीकर घूमते रहता था पति - सीतापुर

सीतापुर थाने के अंतर्गत एक आदमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने पति को शराब पीने और काम न करने का ताना दिया, जिससे नाराज होकर पति ने फांसी लगा ली.

आम के पेड़ से फांसी लगा अपनी जान दे दी

By

Published : Aug 20, 2019, 11:14 PM IST

अंबिकापुर: सीतापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी का ताना इतना नागवार गुजरा कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक हस्तरम उरांव कोई काम नहीं करता था. जिससे परेशान उसकी पत्नी उसे ताना देते रहती थी.

पत्नी के ताने से परेशान पति ने लगाई फांसी

मंगलवार को उसकी पत्नी का ताना उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि देवगढ़ ग्राम पंचायत के जुनापीरा गांव में रहने वाला हस्तराम उरांव शराब का आदी था, इसे लेकर हमेशा उसकी पत्नी रइलू बाई से विदाद होते रहता था. मंगलवार को इसी को लेकर पत्नी ने हस्तराम को काम न करने और शराब पीने को लेकर ताना दे दी.

गुस्से में मृतक ने लगाई फांसी
पत्नी के ताने से नाराज हस्तराम ने आम के पेड़ से फांसी लगा अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तराम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details