छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

बेमेतरा : काम पर लौटे साजा के हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारी - Health Minister TS Singhdeo latest statement

छत्तीसगढ़ में बीते 19 सितंबर से एक सूत्रीय मांग को लेकर एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर थे. जिनकी मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है. स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद मंगलवार को साजा विकासखंड के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने काम पर वापस लौट आए हैं.

News related to Health Minister TS Singhdeo
स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

By

Published : Sep 29, 2020, 8:58 PM IST

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर NHM में कार्यरत विकासखंड के स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर थे. हड़ताली कर्मचारियों में डॉक्टर, नर्स, लैब, तकनीशियन और काउंसलर शामिल थे. जो 19 सितंबर से हड़ताल पर थे.

आपको बता दें कि स्वास्थ्य संस्था के अधिकारी-कर्मचारी छत्तीसगढ़ के 13000 स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितिकरण को लेकर लगातार हड़ताल कर रहे थे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री के ठोस आश्वासन के बाद मंगलवार को साजा विकासखंड के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने काम पर वापस लौट आए हैं.

लोगों को नहीं मिल रही थी स्वास्थ्य सेवाएं

कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण पूरे विकासखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी. लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यहां-वहां भटक रहे थे. हड़ताल के कारण विकासखंड के कई स्वास्थ्य केन्द्रों में ताला लगा हुआ था. वहीं थानखम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही थी.

खंण्ड चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

हड़ताल के कारण हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में मिलने वाली सुविधाए भी बंद हो गई थी. इसके साथ ही विकासखंड में कोरोना जांच की संख्या भी बहुत ही कम हो गई थी. खंण्ड चिकित्सा अधिकारी साजा डॉ. ए.के. वर्मा ने बताया कि साजा विकासखंड के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 19 सितंबर से अपनी एक सूत्रीय मांग यानी नियमितिकरण के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे. जो सोमवार को हड़ताल को स्थगित कर ज्वाइनिंग देकर मंगलवार से अपना काम कर रहे हैं.

विकासखंड इकाई के अध्यक्ष ने दी जानकारी

विकासखंड इकाई के अध्यक्ष डॉ. विपिन सोनी और उपाध्यक्ष ब्रजेश दुबे ने बताया कि प्रांतीय टीम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे, जिसके बाद संघ के प्रांतीय टीम द्वारा हड़ताल स्थगन का फैसला लिया गया है. उपाध्यक्ष ब्रजेश दुबे ने बताया कि प्रांताध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है. साथ ही अपने काम पर वापस लौट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details