छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

मेडिकल ऑक्सीजन के वितरण के लिए बनाया गया राज्य स्तरीय 'मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल रूम'

मेडिकल ऑक्सीजन के सुलभ वितरण और परिवहन के लिए राज्य स्तरीय 'मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष' बनाया गया. इसके बनने से कोविड पीड़ित मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन मिलना सुनिश्चित हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक हर जिले में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी गठित किया जाएगा.

State level Medical Oxygen Control Room designed for distribution of medical oxygen
मेडिकल ऑक्सीजन के वितरण के लिए बनाया गया राज्य स्तरीय 'मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल रूम'

By

Published : Sep 25, 2020, 10:54 PM IST

रायपुर:राज्य में संचालित अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन के सुलभ वितरण और परिवहन सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय 'मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल रूम' बनाया गया है. इसके बनने से कोविड पीड़ित मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन मिलना सुनिश्चित हो सकेगा. स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है.

बता दें कि जिलास्तर पर भी मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष का गठन किया जा रहा है. राज्य स्तरीय 'मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष' प्रदेश में संचालित अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता की नियमित निगरानी करते हुए उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. यह कंट्रोल रूम मेडिकल ऑक्सीजन के परिवहन में अगर अंतर्राज्यीय परिवहन में कोई समस्या आती है, तो भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सेन्ट्रल कंट्रोल रूम से समन्वय कर समस्या का निराकरण भी करेंगे.

जिलास्तर पर बनाया जाएगा मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष

राज्य स्तरीय समिति में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक केडी कुंजाम, संयुक्त आयुक्त परिवहन विभाग वेदव्रत सिरमौर, वाणिज्य एवं उद्याोग प्रवीण शुक्ला, हिरेन पटेल खाद्य एवं औषधि प्रशासन और डॉ. वाई के शर्मा स्वास्थ्य सेवाएं सदस्य हैं. जिला स्तरीय समिति जिलेस्तर पर मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और निरंतरता सुनिश्चित करेगी और किसी तरह की कठिनाई होने पर राज्य स्तरीय समिति से समन्वय कर उसे दूर करेगी. जिला दंडाधिकारी की ओर से महाप्रबंधक उद्योग,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,सहायक औषधि नियंत्रक या औषधि निरीक्षक की समिति गठित कर जिला मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details