धमतरी :कुरुद नगर पंचायत में शनिवार को एक बहन ने करंट से अपने भाई की जान बचाई है. लड़की के इस साहस भरे कदम की हर ओर तारीफ हो रही है.
बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान 15 अगस्त के दिन पूरे देश के साथ नगर पंचायत में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया मनाया जा रहा था. नगर में हर्षोल्लास का माहौल था.वहीं इस दौरान एक 5 साल का मासूम बिजली के करंट से जूझ रहा था, जिसको देख बहन बिना कुछ सोचे करंट से झुलसते भाई को बचाने लगी. साहसी लड़की का नाम जाह्नवी ठाकुर है और छोटे भाई का नाम शिवांश है, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.
बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान विषम हालात में दिया सूझबूझ का परिचय
दरअसल यह घटना उस समय की है जब मां और बहन रसोई में खाना बना रही थी और पिता भारत भूषण ठाकुर अपने घर के पास ऑटो सेंटर में काम पर गए हुए थे. वहीं घर के बाकी सदस्य अपने काम मे व्यस्त थे, तभी 5 साल का बच्चा शिवांश ठाकुर अचानक छत पर खेलते-खेलते छत से लगे पीपल के पेड़ से पत्ते तोड़ने की कोशिश कर रहा था.बिजली का तार घर से सटा हुआ है. शिवांश ने बिजली के तार को रस्सी समझ कर पकड़ लिया और उसका पैर फिसल गया. बच्चा करंट से झुलसने लगा. इस दरमियान मौके पर उसकी बड़ी बहन जाह्नवी ठाकुर छत पर आ गई . साथ ही मां और छोटी बहन भी आ गई. सब ने पीड़ित बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट के झटके की वजह से नाकामयाब रहे. इसी बीच जाह्नवी ने होशियारी से काम लेते हुए बांस से तार को मारी, जिससे पीड़ित शिवांश नीचे गिरने लगा, लेकिन जाह्नवी ने उसका हाथ पकड़ उसे नीचे गिरने से बचा लिया.
पढ़ें:- कोरबा: मूसलाधार बारिश के बाद खुले बांगो बांध के 5 गेट, अलर्ट जारी
लोग कर रहे जाह्नवी की तारीफ
जाह्नवी ने अपने छोटे भाई शिवांश को बचाकर अपने साहस और सूझ बुझ का परिचय दिया है.वही लोगों को भी संदेश दिया की ऐसे समय में हर किसी को सूझ बूझ का सहारा लेना चाहिए.