बेमेतरा: प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के एनएचएम और एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के सभी संविदा कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बीते 4 दिनों से हड़ताल पर हैं. 23 सितम्बर को संविदा कर्मचारियों ने CMHO दफ्तर में धरना-प्रदर्शन कर अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकरियों से मुलाकात की है. जिसके बाद विधायक आशीष छाबड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर नियमितीकरण पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में विधायक आशीष छाबड़ा ने लिखा कि सरकारी अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सेवा प्रदान कर रहे अधिकारी और कर्मचारी संविदा पर काम कर रहे हैं. वे सभी वर्तमान महामारी में लगातार अपनी सेवाएं सरकार को दे रहे हैं. विधायक ने सीएम से इनके नियमितीकरण की मांग की है.
CM को नियमितीकरण की मांग को लेकर पत्र