रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में आज माइक्रो एटीएम का लोकार्पण किया गया. भारत में ये पहला ग्रामीण बैंक है जहां पर माइक्रो एटीएम की शुरुआत की जा रही है. इससे पहले किसी भी ग्रामीण बैंक में माइक्रो एटीएम की शुरुआत नहीं की गई थी. माइक्रो एटीएम के लोकार्पण करने मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य प्रबंधक नाबार्ड एनपी महापात्रा मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ में भारत का पहला ग्रामीण बैंक जहां हुई माइक्रो एटीएम की शुरुआत छत्तीसगढ़ में कुल 613 ग्रामीण बैंकों की शाखा है. महापात्रा ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वे छत्तीसगढ़ के तमाम ग्रामीण बैंकों में ये सुविधा पहुंचा सकें और अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें.
बिना वाउचर जमा किए होंगे काम
बैंक के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि शाखाओं में माइक्रो एटीएम लगाने से ग्राहक सरल और सुरक्षित जमा, निकासी, निधि, अंतरण और बैलेंस इंक्वॉयरी जैसे तमाम काम जल्दी करने में सक्षम होंगे. ग्राहकों को इसके लिए कोई वाउचर जमा नहीं करना होगा. केवल एटीएम कार्ड के माध्यम से जल्द से जल्द लेन-देन किया जा सकेगा.
वित्तीय समावेश में बढ़त
भविष्य में इस योजना के तहत किसी भी बैंक के ग्राहक को एटीएम कार्ड और आईपीएस के माध्यम से शाखा में लेन-देन करना संभव हो जाएगा. इससे न केवल वित्तीय समावेश बढ़ेगा बल्कि कागज की बचत भी होगी और कागज की बचत पर्यावरण के लिए भी अच्छी है.