छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश के आसार - issued a yellow alert for rain

मौसम विभाग केंद्र ने मानसून द्रोणिका की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

Meteorological center
मौसम विभाग रायपुर

By

Published : Aug 1, 2020, 7:43 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग केंद्र ने प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी 24 और 48 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

येलो अलर्ट जारी

24 घंटे के लिए प्रदेश के धमतरी,गरियाबंद,दंतेवाड़ा सुकमा और कांकेर जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 48 घंटे के लिए प्रदेश के नारायणपुर, बीजापुर,सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

बारिश की संभावना

मानसून की द्रोणिका गंगानगर, पिलानी, ग्वालियर, बांदा, हजारीबाग, बहरामपुर और उसके बाद पूर्व की ओर मेघालय होते हुए मिजोरम तक स्थित है. जिसके प्रभाव से आगामी 24 से 48 घंटों के भीतर प्रदेश के इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मानसून पर ब्रेक जैसी स्थिति

छत्तीसगढ़ में 11 जून को मानसून प्रवेश कर गया है, लेकिन अच्छी बारिश की बात की जाए तो राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में 21 जून से 23 जून तक अच्छी बारिश हुई थी, जिसके बाद राजधानी के साथ ही अन्य जिलों में मानसून ब्रेक जैसी स्थिति भी देखने को मिल रही है. अच्छी बारिश हुए लगभग एक सप्ताह से ज्यादा हो गए हैं.दो-तीन दिनों के अंतराल में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है. लेकिन बारिश को लेकर निरंतरता नहीं देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details