गरियाबंद : फिंगेश्वर विकासखंड के रक्सा और आसपास के गांव में रविवार रात नकाबपोशों के घुसने की खबर सामने आई. जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीण अलर्ट हो गए और रातभर जाग कर पहरेदारी करते रहें. फिंगेश्वर पुलिस ने भी गांव पहुंचकर नकाबपोशों के बारे में जानकारी ली. गांव में नकाबपोश घुसने की ऐसी ही खबर आसपास गांवों से भी मिल रही है. हालांकि अबतक कोई पकड़ में नहीं आया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच घनश्याम साहू ने बताया कि बीती रात में नकाबपोश घुस आए थे. नकाबपोशों ने दो दुकानों का ताला तोड़ने की कोशिश भी की और कुछ घरों के दरवाजों को खटखटाया, लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहले ही गांववालों को अलर्ट कर दिया था.
ग्रामीण घर के छतों पर देते रहे पहरा
गांव के ही ललित साहू ने बताया कि तकरीबन 12 बजे नकाबपोशों ने गुलाब साहू और प्रीत साहू की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की. नकाबपोशों के गांव में घुसने की जानकारी मिलते ही गांव के सभी लोग अपनी छतों पर बैठे रहे. गलियों में टार्च जलाकर भी नकाबपोशों की खोजबीन करते रहे. फिंगेश्वर पुलिस भी रात में गांव पहुंची. गांव के ही एक सरकारी कर्मचारी चंद्रकांत साहू ने बताया कि कुछ लोगों ने रात में उनके घर का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. जब देर रात सरपंच का उनके पास फोन आया, तो वे बाहर निकले और अन्य लोगों के साथ रतजगा किया.