बीजापुर : जिले में लगातार बारिश जारी है. सभी नदी- नाले उफान पर हैं. कई गांव टापू बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले में 19 अगस्त को कुल 78.2 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. बीजापुर तहसील में बुधवार को 75.1 मिलीमीटर, भैरमगढ़ तहसील में 65.2 मिलीमीटर, भोपालपटनम तहसील में 66.2 मिलीमीटर और उसूर तहसील में 106.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
जिले में 10 सालों के आधार पर 1 जून से आज तक औसत बारिश 1727.7 मिलीमीटर दर्ज है. राष्ट्रीय राजमार्ग जांगला के पास बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. यदि बारिश कम नहीं हुई तो मार्ग बाधित हो सकता है. हालांकि कई अंदरूनी इलाकों में बिजली व्यवस्था बंद पड़ी है. नदी-नाले में उफान की वजह से कई गांव के लोगों को मूलभूत सुविधा के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.