छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

Navratri Fashion: नवरात्रि में ये पहनें और दिखें स्टाइलिश, जानें क्या है लेटेस्ट फैशन ट्रेंड - प्लाजो

अगर इस बार नवरात्र में आप अपने लिए कुछ स्टाइलिश और हटके लुक ढूंढ रही हैं ये खबर आपके लिए है.

नवरात्रि फैशन ट्रेंड

By

Published : Apr 8, 2019, 10:33 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 10:50 AM IST

रायपुरः नवरात्रि शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि में महिलाओं के लिए व्रत के साथ ही स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने का मौका भी हैं. अगर इस बार नवरात्र में आप अपने लिए कुछ स्टाइलिश और हटके लुक ढूंढ रही हैं ये खबर आपके लिए है.

पैपलम ब्लाउज
इन दिनों पैपलम ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं. बहुत सी बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे पहन रही हैं. इस साल नवरात्र की ड्रेसेज में बंधेज के काम पर ज्यादा जोर है. बंधेज के काम से स्कर्ट को घाघरा लुक दिया जा रहा है और इसके साथ कैरी किया जा रहा है क्रॉप टॉप और टशल दुपट्टा. यह वेस्टर्न और ट्रडिशनल दोनों का मिक्स है. इस ड्रेस को गरबा लुक देने के लिए स्कर्ट में लंबे मल्टी कलर टशल का यूज किया गया है.

पेपलम कुर्तियां
नवरात्रि के लिए कलरफुल कुर्तियां मिल जाएंगी. इन कुर्तियों के ऊपर अगर आप एथनिक जैकेट पहनती हैं तो आप टिपिकल गरबा लुक पा सकेंगी. एथनिक जैकेट पर गुजराती वर्क किया गया है, जो आपको पर्फेक्ट नवरात्र फेस्टिवल लुक देने में काम आएगा. अगर आप स्टोल भी लेने की सोच रही हैं, तो जैसेट के कॉम्बिनेशन से मिलता जुलता वर्क का स्टोल खरीद सकती हैं.

जैकेट
नवरात्रि के खास मौके पर मार्केट में गुजरात कढ़ाई वाले, शीशे की कारीगरी वाले कुर्ते और जैकेट का भरमार है. लड़कियां इन्हें खूब खरीदती नजर आ रही हैं. इनमें लाल, नीला, गुलाबी, हरा और पीला कलर खूब पसंद किए जा रहे हैं. वहीं जीन्स के साथ गुजराती स्टाइल के शीशे वाली जैकेट आप पर खूब कमाल लगेगी. इसके साथ गले में मोटे मोतियों की माला आपकी ड्रेस में चार चांद लगा देगी.

प्लाजो
इन दिनों प्लाजो सूट भी काफी ट्रेंड में हैं. इसमें आपको हैवी प्लाजो सूट और लाइट सूट मिल जाएंगे. निर्भर आप पर करता है कि आप किस तरह का सूट पहनने की इच्छा रखते हैं. नवरात्रि के मौके पर हैवी सूट ज्यादा शोभा देगा. प्लाजो सूट के साथ आप हैवी ज्वैलरी पहन सकती हैं.

हां, अगर आप मिक्स ऐंड मैच के ऑप्शन पर नहीं जा रही हैं और प्रॉपर ड्रेस खरीदने पर विचार कर रही हैं तो उसमें यह अटैचमेंट पहले से ही दिया गया है.

Last Updated : Apr 8, 2019, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details