छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

आइकॉन बिल्डिंग में ही नहीं है फायर फाइटर सिस्टम, कलेक्टर समेत 40 टॉप अधिकारियों के हैं दफ्तर

कम्पोजिट भवन के 40 में 24 कार्यालयों में एसी की सुविधा तो है, लेकिन आपातकाल में आग से निपटने की कोई तैयारी नहीं है.

आइकॉन बिल्डिंग में ही नहीं है फायर फाइटर सिस्टम

By

Published : May 30, 2019, 2:25 PM IST

Updated : May 30, 2019, 3:26 PM IST

बेमेतरा:जिले के संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर समेत 40 बड़े अधिकारियों के दफ्तर हैं. इनमें से केवल 3 कार्यालयों में ही फायर फाइटर सिस्टम लगा है. बाकी के 37 बड़े अधिकारियों के दफ्तर यहां भगवान भरोसे चल रहा है.

आइकॉन बिल्डिंग में ही नहीं है फायर फाइटर सिस्टम

आग से निपटने की कोई तैयारी नहीं
40 कार्यालयों वाले कम्पोजिट भवन के जिला कोषालय के पास ही 3 फायर फाइटर सिस्टम लगाए गए हैं. बाकी के 37 दफ्तरों में आग से निपटने के लिए कोई तैयारी नही है. कम्पोजिट भवन के 40 में 24 कार्यालयों में एसी की सुविधा तो है, लेकिन आपातकाल में आग से निपटने की कोई तैयारी नहीं है.

अब तक नहीं लगा फायर फाइटर सिस्टम
करोड़ों रुपये की लागत से बने इस भवन को लेकर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दलगजन साय ने बताया कि उनके कार्यकाल से पहले ही भवन निर्माण पूरा हो चुका था और मूल एस्टीमेट में फायर सिस्टम का प्रावधान ही नहीं था. ऐसे में विशाल भवन निर्माण के 2 साल बाद भी आगजनी जैसी घटनाओं के लिए अधिकारियों का गंभीर नहीं होना चिंता का विषय है.

Last Updated : May 30, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details