रायपुर:दंतेवाड़ा के किरंदुल में आदिवासी समाज आज बड़ा आंदोलन कर रहा है, नंदराज पर्वत में होने वाले खनन का विरोध करते हुए आंदोलन का आह्वान किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आंदोलन में शामिल होने किरंदुल रवाना हो गए हैं. सुरक्षा के लिए हजारों जवानों की तैनाती की गई है.
आदिवासियों का महाआंदोलन: जोगी रवाना, नक्सलियों ने किया समर्थन, हजारों जवान तैनात - आदिवासी आंदोलन
दंतेवाड़ा के किरंदुल में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आदिवासियों के महाआंदोलन में शामिल होंगे.
आदिवासियों के महाआंदोलन में होंगे शामिल
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आदिवासियों के महाआंदोलन में शामिल होंगे. जोगी सड़क के रास्ते किरंदुल पहुंचेंगे. इस महाआंदोलन में 200 से अधिक गांवों के आदिवासी शामिल होंगे. आदिवासी नंदीराज पर्वत में होने वाले खनन को लेकर कर विरोध कर रहे हैं.
नक्सलियों ने फेंके पर्चे
इसी बीच नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर ग्रामीणों की आवाज को हवा दी है. नक्सली समर्थन के बाद पुलिस जवानों को सजग कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए एक हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. आदिवासी भोजन के साथ आंदोलन के लिए पहुंचे हैं.