छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

रेत उत्खनन गिरोह को खनिज विभाग ने दबोचा, रेत माफिया और ड्राइवर फरार

रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर है. वहीं खनिज विभाग ने छापामारी करते हुए 3 चैन माउन्टेन, 1 जेसीबी, 5 हाईवा और 4 ट्रैकेटर को जब्त किया है.

रेत उत्खनन

By

Published : Jul 3, 2019, 7:44 PM IST

जांजगीर-चांपा : अवैध रेत उत्खनन के मामले में खनिज विभाग ने छापामारी करते हुए 3 चैन माउन्टेन, 1 जेसीबी, 5 हाइवा और 4 ट्रैकेटर को जब्त किया है. वहीं इस कार्रवाई में ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग निकलने में सफल रहे.

खनिज विभाग ने की छापामारी

दरअसल, जिले में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर है, जबकि प्रशासन ने अवैध उत्खनन पर रोक लगा रखा है. इसके बावजूद धड़ल्ले से उत्खनन के काम चल रहे हैं. अवैध उत्खनन की सूचना पर खनिज विभाग की टीम महानदी के छोर पर पहुंची, जहां उत्खनन का काम बेधड़क चल रहा था.

रेत माफिया और ड्राइवर निकले भागने
मौके पर अधिकारी को देखकर रेत माफिया और ड्राइवर भागने निकले, लेकिन विभाग ने रेत उत्खनन में लगी सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया है. वहीं गाड़ियों को मौके पर ही लॉक कर दिया गया.

रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध
गौरतलब है कि शासन ने नदियों से रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसके बावजूद जांजगीर-चांप जिले में महानदी और हसदेव नदी से रेत निकालकर बिलासपुर सहित आस-पास के जिलों मे भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details