छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

आज से खुले मंत्रालय सहित विभागाध्यक्ष कार्यालय, बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंधित - रायपुर जिला प्रशासन

अनलॉक प्रक्रिया के साथ 7 अगस्त से मंत्रालय ,नवा रायपुर और रायपुर स्थित सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय खुल गए हैं. कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

Ministry open with unlock process in Raipur
रायपुर में अनलॉक प्रक्रिया के साथ मंत्रालय खुला

By

Published : Aug 7, 2020, 5:15 PM IST

रायपुर :मंत्रालय सहित नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में 7 अगस्त से अब दोबारा काम शुरू हो रहा है. रायपुर कलेक्टर की ओर से जारी लॉकडाउन 6 अगस्त को समाप्त होने के कारण शुक्रवार से राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.

रायपुर में अनलॉक प्रक्रिया के साथ मंत्रालय खुला

इसके तहत मंत्रालय और नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन में 7 अगस्त से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई होगी. इसके लिए संबंधित विभाग को अलग से रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें अनुभागी अधिकारी और उनसे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी. मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी
जारी दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से कार्यालयों में फेस मास्क के उपयोग, सोशल और फिजिकल डिस्टेंस रखने के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा. मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के मेन गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और कार्यालयों में सैनिटाइजेशन और नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था पहले से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी. वहीं पहले निर्देश के मुताबिक मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारी वर्क फ्रॉम होम या मंत्रालय से काम कर सकेंगे.

पढ़ें:- रायपुर : निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले संदिग्ध मरीजों का कोरोना जांच अनिवार्य

बता दें कि राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 22 जुलाई से लॉकडाउन लागू किया था,जो 6 अगस्त को समाप्त हो गया. जिसके बाद प्रशासन ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है. इस प्रक्रिया में मंत्रालय , नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए संचालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details