छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

अकाउंट KYC अपडेट के नाम पर एक लाख से ज्यादा की ठगी, बुजुर्ग ने की थाने में शिकायत - Online fraud

राजधानी रायपुर में 1 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़ित बुजुर्ग को फर्जी लिंक भेजकर एप डाउनलोड करवाया और ठगी को अंजाम दिया है.

Online fraud
ऑनलाइन ठगी

By

Published : Aug 27, 2020, 4:42 PM IST

रायपुर : राजधानी के आजाद चौक थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग से मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर 1 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी कर ली गई. पीड़ित ने इसकी शिकायत आजाद चौक पुलिस थाने में की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

ऑनलाइन ठगी

पुलिस के मुताबिक अश्वनी नगर शिव वाटिका के रहने वाले बुजुर्ग राजकुमार अग्रवाल के पास कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को पेटीएम कंपनी का कर्मचारी दीपक अग्रवाल बताया. उसने पीड़ित को पेटीएम का केवाईसी अपडेट करने को कहा और इसके लिए 7 हजार रुपए का भुगतान करने की बात कही. पीड़ित ने आरोपी के बातों का भरोसा कर लिया. इसके बाद उन्होंने अपने एसबीआई के बैंक खाते से अपने पेटीएम पर 7 हजार रुपय ट्रांसफर कर लिया.

पढ़ें:-रायगढ़: लूट के 2 आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार, चाकू की नोक पर हुई थी घटना

इसके कुछ देर बाद आरोपी ने उन्हें फोन किया और बताया कि ट्रांसफर सक्सेस नहीं हुआ है और पीड़ित को क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने के लिए कहा और सक्सेफुल ट्रांसफर करने की बात कही. आरोपी ने इसके लिए पीड़ित को एक लिंक भेजा, जिसके जरिए क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कर लिया. इसके कुछ देर बाद पीड़ित के एसबीआई बैंक खाते से 96 हजार रुपए और आईसीआईसी बैंक से 39 हजार 851 रुपए निकाल लिए गए. इस तरह से आरोपी ठग ने पीड़ित के खाते से कुल 1 लाख 35 हजार 851 रुपए निकाल लिया. फिलहाल पुलिस साइबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details