छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

धमतरी: कुरुद के पूर्व विधायक चंद्राहास साहू का निधन - News related to former MP CM Sunderlal Patwa

कुरुद विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्राहास साहू का निधन हो गया है. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. चंद्राहास साहू 1980 से 1985 तक मध्यप्रदेश विधानसभा में कुरुद से कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे हैं. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उनकी मौत पर शोक जताया है.

Former Kurud MLA Chandrahas Sahu passed away
कुरुद के पूर्व विधायक चंद्रहास साहू का निधन

By

Published : Sep 21, 2020, 6:49 PM IST

धमतरी:कुरुद के पूर्व विधायक चंद्राहास साहू का निधन हो गया है. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. उनकी मौत से कुरुद क्षेत्र के राजनैतिक जगत को गहरा झटका लगा है. चंद्राहास साहू 1980 से 1985 तक मध्यप्रदेश विधानसभा में कुरुद से कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे हैं. लोग उनके व्यवहार और कार्यों की सराहना करते रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक चंद्रहास साहू का राजनीति जीवन की शुरुआत साल 1970 में कुरुद ग्राम पंचायत के सरपंच बनने से हुई थी. साल 1980 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने पूर्व मंत्री यशवंत राव मेघावाले को हराकर विधायक की सीट पर कब्जा किया था. राजनीति में रहते हुए उन्होंने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी. सरल और सादगी से जीवनयापन करने वाले चंद्राहास साहू ढलती उम्र में भी साइकिल से आना-जाना करते थे. पूर्व विधायक चंद्रहास साहू जिले के कुरुद विधानसभा क्षेत्र से 1980 के चुनाव में अविभाजित मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा सरकार में मंत्री भी रहे हैं.

कांग्रेस के नेताओं ने जताया शोक

बताते हैं, मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने भोपाल में पूर्व विधायक रहे साहू को अलग से बुलाकर कहा था कि वे उनको देखना चाहते थे. जिसने उनके मंत्री को हराया है. मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने उन्हें जीत की बधाई भी दी थी. कांग्रेस नेताओं और लोगों का कहना है कि कुरुद क्षेत्र को वरिष्ठ, मार्गदर्शक सेवा भावी व्यक्ति के जाने से अपूरणीय क्षति हुई है. जिसको वे कभी नहीं भूल सकते. फिलहाल कुरुद क्षेत्र के राजनीतिक जगत को उनकी मौत से बड़ी क्षति हुई है. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उनकी मौत पर शोक जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details